सरकारी नौकरी (सौ.सोशल मीडिया)
GSSSB Jobs for Graduates: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुजरात में शानदार अवसर आया है। दरअसल गुजरात के सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने सब अकाउंटेंट, सब ऑडिटर, अकाउंटेंट, ऑडिटर और डिप्टी ट्रेजरी ऑफिसर के कुल 426 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। समस्याओं से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। सरकारी विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर बिल्कुल भी मिस न करें। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम या बीएससी की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास बेसिक कंप्यूटर की समझ होना जरूरी है। गुजराती और हिंदी का ज्ञान भी भर्ती के लिए अनिवार्य है। अगर आपने ग्रेजुएशन की है और कंप्यूटर का ज्ञान है तो यह भर्ती आपके लिए नए अवसर लाएगी।
पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल तक होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में 290 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
गुजरात में विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन 25500 रुपए से 126600 रुपए प्रति माह तक है। अनुभव के साथ वेतन भी अच्छा खासा बढ़ जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स में 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और मेंस के लिए 600 रुपए शुल्क देना होगा। यह शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स शुल्क 400 रुपए और मेंस शुल्क 500 रुपए तय किया गया है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम और मेन एग्जाम के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आपको कोई इंटरव्यू नहीं देना होगा।