छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल (Constable) पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होनी थी जिसे कुछ कारणों के चलते आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब छत्तीगसढ़ (Chhattisgarh) पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दी गई है। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Police Constable Recruitment) 2023 में शामिल होना चाहते हैं वे 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल एवं ओबीसी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीईटी/ पीएसटी प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।