इंडियन रेलवे (सौ. सोशल मीडिया )
Central Railway Apprentice Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल यानी आरआरसी ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटसशिप की पोस्ट पर बंपर भर्ती निकाली है।
इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के माध्यम से इंडियन रेलवे 2418 पोस्ट पर नियुक्ति करने वाला है। रेलवे में रिक्रूटमेंट की प्रोसेस भी शुरू हो गई है। इसीलिए आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रोसेस 12 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 11 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक है।
कैंडिडेट्स को 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। साथ ही उनके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग यानी एनसीवीटी या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग यानी एससीवीटी में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
सेंट्रल रेलवे में निकले पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की ऐज लिमिट 15 साल से 24 साल के बीच होना जरूरी है। ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल की ऐज में राहत दी गई है। एससी और एसटी कैंडिडेट्स को मैक्सिमम ऐज में 5 साल की छूट दी गई है।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देना होगा। इसके साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए किसी भी प्रकार की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। एप्लीकेशन फीस को कैंडिडेट्सक को ऑनलाइन मिडियम से ही जमा करना होगा।
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन आईटीआई और 10वीं में मिले अंकों के एवरेज पर आधारित किया जाएगा। इसके बाद एक मेरिट लिस्ट बनायी जाने वाली है। मेरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- NABARD में बिना एग्जाम होगी भर्ती, 65 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई, सैलरी 30 लाख सालाना