CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश पेपर से।
नागपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड परीक्षा का शनिवार को आगाज हो गया है। बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय के पेपर ने छात्र-छात्राओं को उलझाया। पेपर देने के बाद स्कूल गेट से बाहर निकले कुछ छात्र-छात्राएं उत्साहित थे तो कुछ के माथों पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं। शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं। हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे के बीच हुई।
परीक्षा से पहले छात्र तनाव में दिखे, लेकिन पेपर के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। छात्रों का कहना है कि उम्मीद के मुकाबले पेपर काफी आसान था, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। छात्रों के अनुसार, प्रश्न पत्र न केवल अपेक्षा से सरल था, बल्कि इसमें पूछे गए प्रश्न भी स्पष्ट और सीधे थे। ग्रामर के प्रश्न भी सहज थे, जिससे उन्हें उत्तर देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। उदयपुर के एक छात्र ने बताया कि जो मॉडल पेपर हमें अभ्यास के लिए दिए गए थे, वे काफी कठिन थे। लेकिन बोर्ड परीक्षा का पेपर अपेक्षाकृत आसान रहा। इससे हमें अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।
17 फरवरी से 12वीं बोर्ड का फिजिकल एजुकेशन विषय का पहला पेपर होगा। पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा योग्य तरीके से ली गई। किसी भी जगह से गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं मिली। स्टेट बोर्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड की भी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी छात्रों की बैठक व्यवस्था अन्य स्कूलों में की गई है। यानी होम सेंटर नहीं मिला है।
बाहर आते ही झलकी खुशी
इस वजह से छात्रों सहित पालकों को परेशानी हुई। दरअसल, सीबीएसई के अनेक स्कूल शहर सीमा से बाहर हैं। वहीं स्कूलों की संख्या भी अधिक नहीं है। इन छात्रों को सिटी के भीतर के स्कूलों में सेंटर मिला है। स्कूल बस की सुविधा नहीं होने से अभिभावकों को परिश्रम करना पड़ा। 10वीं का अंग्रेजी विषय का पहला पेपर था। छात्रों को सुबह 10 बजे केंद्र में प्रवेश दिया गया।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
10.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई। दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा चलती रही। छात्रों ने बताया कि पर्चा आसान होने से हल करने में दिक्कत नहीं आई। परीक्षा को लेकर पहले टेंशन जरूर था लेकिन हल करने में आसान लगा। हालांकि 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन शहर के स्कूलों में यह विषय नहीं है। अब सोमवार से फिजिकल एजुकेशन का पहला पेपर लिया जाएगा।
छात्रों का मानना है कि बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सकारात्मक रही है। एक छात्र ने कहा कि अगर बाकी विषयों के पेपर भी इसी तरह संतुलित आएं, तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाएगी। बोर्ड परीक्षा की यह अच्छी शुरुआत छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। अब सभी की निगाहें अगले पेपरों पर टिकी हैं, जो उनके अंतिम परिणाम को प्रभावित करेंगे।
आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी आरंभ हो गई है जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 से शुरू होगी। सिटी में आईएससी बोर्ड के करीब 5-6 स्कूल हैं। इस वजह से छात्रों की भी संख्या कम है। इन छात्रों की परीक्षा होम सेंटर पर ही ली जा रही है। छात्र कम होने से बोर्ड के परिणाम भी अन्य बोर्ड की तुलना में पहले घोषित किए जाते हैं।