Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कहां चेक करें? आ गया लेटेस्ट अपडेट
पटना: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज या कल जारी होने की उम्मीद है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट तैयैर कर दिया है, जिसकी घोषणा 31 मार्च तक कभी भी की जा सकती है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 की ताजा जानकारी आप बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही सरकारी रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा। इसका मतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 29 या 30 मार्च को जारी हो सकता है। पिछले तीन सालों से बिहार बोर्ड 10वीं टर्म का रिजल्ट 31 मार्च को ही घोषित होता रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं टर्म का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को घोषित किया गया था। इसमें सभी कैटेगरी में लड़कियां पहले नंबर पर रहीं।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने फिर बाजी मार ली है। प्रदेश के चंपारण जिले की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है। प्रिया ने सांइस स्ट्रीम में 484 अंक के राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही लड़िकियों ने फिर इस बार लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार भी पास प्रतिशत में कोई खास अंतर नहीं आया है। हालांकि इस पास परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत करीब 1 फीसदी गिर गया है। इस बार जहां 86.5 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं तो वहीं वर्ष 2024 में 12वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा था।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस कामर्स के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करें तो कामर्स में कुल 94.77 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि साइंस में 89.59 विद्यार्थी और आर्ट्स में 82.75 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। पिछले साल यानी 2024 में भी कॉमर्स का परिणाम सर्वाधिक 94.88 फीसदी रहा था। जबकि साइंस में 87.7 प्रतिशत और आर्ट्स में 86.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।