बीआरओ भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
BRO Vacancy 2025: आज के समय में नौकरी हासिल करना आसान नहीं बल्कि काफी मुश्किल है। हजारों की संख्या में उम्मीदवार अलग-अलग पदों पर आवेदन करते रहते हैं। विभिन्न योग्यता वाले उम्मीदवार के लिए अलग-अलग पद पर भर्ती की जाती है। सीमा सड़क संगठन की ओर से 10वीं पास करके आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर आया है। जिसके लिए कुल 542 पदों पर भर्ती की जा रही है।
अगर आप सीमा सड़क संगठन से जुड़कर नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन की आखिरी तारीख से पहले सही तरीके से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सीमा सड़क संगठन भारत सरकार का एक सैन्य इंजीनियरिंग संगठन है जिसका काम देश की सीमा में स्थित दुर्गम इलाकों की सड़कों, पुलों और सुरंगों को निर्माण करना और उनकी मरम्मत करना है।
सीमा सड़क संगठन द्वारा 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। व्हीकल मैकेनिकल, एमएसडब्यू पेंटर और एमएसडब्ल्यू पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आयु सीमा 24 नवंबर 2025 के आधार पर तय की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिल सकती है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के बात आईटीआई की हो।
यह भी पढ़ें:- बिहार में हॉस्टल मैनेजर बनने का सुनहरा अवसर, 10 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए रखा गया है। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह मुफ़्त है।
आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके बाद पीईटी, ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट, दस्तावेज वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट जैसे चरण होंगे। इन सभी को पास करने के बाद भी उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।