बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Sports Trainer Examination 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। राज्य में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 379 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन की तारीख पहले 21 नवंबर 2025 तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक बार फिर आवेदन करने का मौका है।
अगर आप खेल से जुड़े हैं और ट्रेनिंग में अनुभव है तो यह आपके लिए शानदार मौका है। खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इन पदों पर आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अभी भी आपके पास अच्छा खासा मौका है आवेदन करने का। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्पोर्ट्स ट्रेनर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्पोर्ट्स कोचिंग में डिप्लोमा रखने वाले भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अगर आप किसी खेल से जुड़े हैं या कोचिंग, ट्रेनिंग की पढ़ाई की है तो यह नौकरी एक बेहतर विकल्प है। किसी मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 साल तय की गई है। वहीं आवेदन की अधिकतम उम्र 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत, महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत और दिव्यांग वर्ग के लिए भी 32 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स होने चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन फीस 100 रुपए है जो ऑनलाइन भरी जाएगी।