बैंक ऑफ बड़ौदा (सौ. सोशल मीडिया)
Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के कुल 2700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2025 तय की गई है। जो अभ्यर्थी अप्रेंटिस का काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के लिए तीन साल और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट मिलेगी।
अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। जिसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, लोकल लैंग्वेज टेस्ट शामिल है। बता दें कि लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य और वित्तीय जागरूकता, गणितीय योग्यता, रीजनिंग, कंप्यूटर और सामान्य अंग्रेजी विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा पास करने के उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी। इसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो में बिना परीक्षा सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जल्दी करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना होगा जो वर्ग के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया गया है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।