जौमेटो (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : जब भी हमें भूख लगती है तो हम क्या करते हैं? अगर हमें कुछ बाहर का खाने का मन होता है तो फटाफट फूड ऐप पर जाते हैं और खाना ऑर्डर कर लेते हैं। मगर हम होटल का खाना ज्यादा दिन तक नहीं खा सकते क्योंकि यह रोज-रोज खाने से हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
मिलेगा घर का खाना
दरअसल, पॉपुलर फूड आफ जोमैटो (Zomato) एक नई सर्विस ला रहा है। जिसकी मदद से वह कम कीमत पर और अच्छा खाना की सुविधा देगा। जोमैटो की तरफ से घोषणा की गई है कि अब वह जल्द ही रियल होमशॉप तैयार करेगा। जिसकी मदद से होम सेफ द्वारा बने घर के खाने के डिलीवरी करेगा।
10 मिनट में डिलीवरी
बता दें कि जोमैटो के इस नई सर्विस को Zomato Everyday कहा जा रहा है। जो खाने को 10 मिनट में ही डिलीवरी करेगा। फिलहाल, जोमैटो एवरीडे अभी गुडगांव के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 89 रुपये है। जिसका साफ मतलब है कि अब आपको घर का खाना बाहर से आर्डर करने के लिए ना तो ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी और ना ही यह आपके हेल्थ के लिए खराब होगा।
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
हालांकि, इस कीमत में डिलीवरी चार्ज शामिल नही है। हालांकि, यदि आप जोमैटो गोल्ड खरीदते हैं, तो आप डिलीवरी चार्ज का भुगतान करना छोड़ सकते हैं यदि आप आस-पास के आउटलेट से ऑर्डर कर रहे हैं।