क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज, (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज आज रविवार, (8 जून) को सगाई कर लिए। यह सगाई समारोह दोपहर एक बजे लखनऊ के द सेंट्रम होटल में आयोजित हुआ था। इसके बाद यह दोनों 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में शादी करेंगे। प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद हैं। प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी सांसद रह चुके हैं। प्रिया सांसद होने के साथ-साथ पेशे से वकील भी हैं।
प्रिया सरोज अभी 26 साल की हैं। उन्होंने साल 2024 में समाजवादी पार्टी की की टिकट पर यूपी के मछलीशहर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्होंने जीत भी हासिल की। प्रिया सरोज ने चुनाव लड़ने से पहले हलफनामा पेश किया था। इस हलफनामे के अनुसार उनके पास सिर्फ दो बैंक अकाउंट हैं, जिनमें उनके पैसे जमा हैं।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिया सरोज की नेटवर्थ करीब 11.26 लाख रुपये है। इनमें से 75 हजार रुपये उनके पास कैश हैं। केनरा बैंक अकाउंट में 8,719 रुपयेऔर यूनियन बैंक के अकाउंट में 10.10 लाख रुपये जमा हैं। प्रिया सरोज के पास न तो कोई पॉलिसी है और न ही किसी स्कीम में उन्होंने पैसा निवेश किया है। उनके पास न तो कोई बॉन्ड है और न ही शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया है। एलआईसी या कोई और इंश्योरेंस पॉलिसी भी नहीं है।
इसके साथ ही सांसद प्रिया सरोज के पास न तो कोई जमीन है और न उनके नाम कोई मकान है। यही नहीं, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है। हां, प्रिया सरोज के पास गोल्ड ज्वेलरी जरूर है। हलफनामे के अनुसार सांसद प्रिया सरोज के पास 5 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। इसकी कीमत 32 हजार रुपये बताई गई है।
एक साल में 50 फीसदी चढ़ा भाव, 32 महीनों में 125 परसेंट का रिटर्न; अब कितना मुनाफा देगा सोना
वहीं बात अगर रिंकू सिंह की नेटवर्थ की करें तो वह प्रिया सरोज के मुकाबले बहुत ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह की नेटवर्थ करीब 18 करोड़ रुपये है। रिंकू ने पिछले साल ही 3 करोड़ से ज्यादा की कीमत का एक आलीशान मकान खरीदा है। रिंकू को केकेआर की तरफ आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ की मोटी रकम मिली है। रिंकू सिंह बीसीसीआई की सी कैटेगरी में शामिल हैं। इस कैटेगरी के प्लेयर्स को सालाना एक करोड़ रुपये की फीस मिलती है। क्रिकेट के अलावा रिंकू अलग-अलग प्रोडक्ट के विज्ञापन से भी कमाई करते हैं।