RBI : कौन है वो महिला जो बनने जा रही है आरबीआई की नई डिप्टी गर्वनर, जानें पूरी जानकारी
एसीसी ने पूनम गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से 3 साल के लिए परमिशन दी है। वर्तमान में, गुप्ता एनसीएईआर की डायरेक्टर जनरल हैं।
नई दिल्ली : देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरबीआई ने नए डिप्टी गर्वनर के नाम का ऐलान कर दिया है। सरकार ने प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च यानी एनसीएईआर की डायरेक्टर जनरल पूनम गुप्ता को 3 साल के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी गर्वनर नियुक्त करने के लिए परमिशन दे दी है। आरबीआई के तत्कालीन डिप्टी गर्वनर माइकल देबव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद से डिप्टी गर्वनर का पद खाली पड़ा था।
सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति यानी एसीसी ने गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से 3 साल के लिए परमिशन दी है। वर्तमान में, गुप्ता एनसीएईआर की डायरेक्टर जनरल हैं। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी रह चुकी हैं।
कहां-कहां किया है काम?
वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक में लगभग 20 सालों तक सीनियर पोस्ट पर काम करने के बाद वह साल 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुई थी। गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में पढ़ाया और आईएसआई यानी भारतीय सांख्यिकी संस्थान, दिल्ली में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में काम किया है।
इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में की है पीएचडी
वह राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान यानी एनआईपीएफपी में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और आईसीआरआईईआर में प्रोफेसर भी रही हैं। गुप्ता के पास अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और पीएचडी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता था।
आरबीआई के शेड्यूल के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल के बीच आरबीआई की पहली एमपीसी बैठक होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने मॉनिटरी पॉलिसी बैठक का पूरा शेड्यूल लॉन्च कर दिया है। आरबीआई के शेड्यूल के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल के बीच आरबीआई की पहली एमपीसी बैठक होने वाली है।