Photo - nhp.gov.in
दिल्ली: देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य देने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojna) लागू की जा रही है। इस योजना में देश के करोड़ों लोगों ने भाग लिया है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज (Free Medical Treatment) उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र ने इस योजना की शुरुआत 2018 से की थी। तो आइए आज जानते हैं आयुष्मान योजना का लाभ कौन ले सकता है, लाभार्थियों की पात्रता (Eligibility) कैसे निर्धारित होती है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड (Ayushman Yojna Golden Card) क्या है, इसे कैसे प्राप्त करें।
कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online & Offline) दोनों तरीकों से अप्लाई (Apply) कर सकता है। ‘आयुष्मान भारत योजना’ भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत सरकार लोगों को ‘आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड’ देती है। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर अस्पताल में जाकर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा।