पब्लिक प्रोविडेंट फंड (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक सरकारी इंवेस्टमेंट स्कीम है। पीपीएफ केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली निवेश स्कीम है, जिसमें भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। पीपीएफ अकाउंट को देश के किसी भी बैंक में ओपन करवाया जा सकता है। बैंकों के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट में सालाना 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा करवाए जा सकते हैं। इस अकाउंट की कई खास बातें हैं। अगर आप चाहें तो इसमें सालाना एकमुश्त इंवेस्टमेंट कर सकते हैं या इंस्टॉलमेंट में भी पैसे जमा करवा सकते हैं।
आपको जानकारी दें कि केंद्र सरकार, पीपीएफ पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज देती है। इस स्कीम में साल के कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्योर हो जाती है। हालांकि इसे 5-5 साल के गैप के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इस तरीके से पीपीएफ अकाउंट को ज्यादातर 50 साल तक चलाया जा सकता है। आपको ध्यान रहे कि पीपीएफ अकाउंट को लगातार चलाने के लिए हर साल इसमें कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी है। अगर किसी साल आप इसमें कम से कम 500 रुपये भी जमा करवा नहीं पाते हैं, तो आपको अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पीपीएफ अकाउंट पर आप लोन की भी सुविधा मिल सकती है। पीपीएफ स्कीम के साथ इंवेस्टर्स को अकाउंट में जमा टोटल राशि का 25 प्रतिशत लोन के रुप में मिल सकता है। पीपीएफ अकाउंट ओपन होने के 5 साल बाद आप एर बार में ही 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में यदि हर साल 1 लाख रुपये का निवेश किया जाएं, तो 25 साल के बाद गारंटी के साथ आपको टोटल 68,72,010 रुपये मिलेंगे। इसमें आपको निवेश के 25 लाख रुपये के साथ ही 43,72,010 रुपये का ब्याज भी मिलेगा। पीपीएफ स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।