प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है की अपने जीवन में एक बार जरूर हवाई यात्रा करे। विशेष रूप से भारत जैसे देश में आज भी लोगों के लिए हवाई यात्रा किसी बड़े सपने के बराबर है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब सिर्फ 11 रुपये की खर्च पर आप प्लेन का टिकट खरीद सकते हैं।दरअसल, ये ऑफर वियतनाम की एक एयरलाइन कंपनी वियतजेट एयर ने दिया है। इस एयरलाइन ने एक शानदार फेस्टिव सेल लॉन्च की है, जिसमें भारत से वियतनाम के लिए फ्लाइट टिकट्स सिर्फ 11 रुपये (टैक्स और फीस के अलावा) में उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि यह ऑफर इको क्लास टिकट्स के लिए है और यह भारत के बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद से वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और दा नांग जैसे डेस्टिनेशन्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इतना जानने के बाद लोगों के मन में सवाल होगा कि किस तरह से इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है और कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं सबकुछ।
सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि यह ऑफर हर दिन के लिए उपलब्ध नहीं है। वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर का यह 11 रुपये वाला ऑफर केवल सप्ताह के शुक्रवार को ही उपलब्ध होगा। इस ऑफर की वैलिडिटी की बात करें तो यह 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड सीट्स पर ही लागू है, इसलिए आपको जल्दी बुक करना होगा। टिकट बुक करने के लिए आप वियतजेट एयर की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com या उनके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक वैध है, लेकिन इसमें कुछ ब्लैकआउट डेट्स (जैसे पब्लिक हॉलिडे और पीक सीजन) लागू होंगे। अगर आप अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं, तो यह संभव है, लेकिन इसके लिए आपको एक तय फीस चुकानी होगी। अगर आप टिकट कैंसल करते हैं, तो रिफंड आपके ट्रैवल वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा, लेकिन इसके लिए भी एक फीस लगेगी।
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
यह ऑफर न सिर्फ सस्ता है, बल्कि यह भारत और वियतनाम के बीच सीधी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का एक बड़ा कदम है। वियतनाम अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है, और यह ऑफर आपको इस खूबसूरत देश की सैर करने का सुनहरा मौका देता है। अगर आप भी अकेले या परिवार के साथ वियतनाम घूमना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है।