
निर्मला सीतारमण, (केंद्रीय वित्त मंत्री)
Budget 2026 Date And Time: जैसे-जैसे साल 2026 का पहला महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे ही भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े इवेंट यानी ‘केंद्रीय बजट 2026’ को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार बजट की तारीख को लेकर सोशल मीडिया और गलियारों में काफी भ्रम था, क्योंकि 1 फरवरी 2026 को रविवार है। लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष और सरकार की ओर से जो जानकारी सामने आई है, उसने पूरी तस्वीर साफ कर दी है।
ताजा अपडेट के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 (रविवार) को ही वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट पेश करेंगी। आमतौर पर रविवार को संसद की कार्यवाही नहीं होती है, लेकिन बजट की संवैधानिक महत्ता को देखते हुए इस ‘वीकेंड’ पर भी संसद के द्वार खुले रहेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब रविवार को बजट पेश हो रहा है। इससे पहले साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी रविवार के दिन बजट पेश किया था। संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। अंदरखाने की खबर के अनुसार, इसका संभावित खाका कुछ इस प्रकार है।
बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा चरण मार्च के दूसरे हफ्ते (संभावित 9 मार्च) से शुरू होकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगा।
बाजार विशेषज्ञों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा थी कि रविवार होने के कारण सरकार बजट को 2 फरवरी (सोमवार) को टाल सकती है। इसके पीछे दो मुख्य तर्क थे:
1. शेयर बाजार की छुट्टी: रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। बजट के दिन बाजार की प्रतिक्रिया बहुत मायने रखती है, इसलिए अटकलें थीं कि बाजार के वर्किंग डे पर बजट लाया जाएगा।
2. लॉजिस्टिक्स: रविवार को आधिकारिक मशीनरी और कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर भी संशय था।
हालांकि, मोदी सरकार ने 2017 से बजट को 1 फरवरी को पेश करने की जो परंपरा शुरू की है, उसे बरकरार रखने का फैसला किया है ताकि 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की योजनाएं समय पर लागू हो सकें।
यह भी पढ़ें: Budget 2026: निर्मला सीतारमण का कार्यकाल और इनकम टैक्स की नई परिभाषा; 2019 से 2025 तक का पूरा सफर
अंदरखाने से खबर यह भी है कि 1 फरवरी को बजट 2026 के दौरान शेयर बाजार (NSE और BSE) विशेष ट्रेडिंग सत्र के लिए खुल सकते हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है, लेकिन पिछली बार जब शनिवार को बजट आया था, तब बाजार खुला रखा गया था।






