उड़ान यात्री कैफे (सौ. एक्स )
नई दिल्ली : केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ानी यात्री कैफे का उद्घाटन किया है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कोलकाता एयरपोर्ट पर पहला उड़ान यात्री कैफे ओपन हुआ था। यात्रियों की भारी डिमांड के बाद इस पहल को अब पूरे देश में फैलाया जा रहा है। जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी उड़ान यात्री कैफे की शुरूआत होगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने की प्रोसेस जारी है। चेन्नई एयरपोर्ट पर ये कैफे टी 1 घरेलू टर्मिनल के प्री चेक एरिया में उपस्थित होगा। यहां यात्रियों को साफ फूड आइटम जैसे पानी की बोतल 10 रुपये, चाय 10 रुपये, कॉफी 20 रुपये, समोसा 20 रुपये और डे की मिठाई 20 रुपये में मिलेगी।
कोलकाता एयरपोर्ट पर इसकी सफल शुरूआत के बाद यात्रियों की भारी डिमांड पर इसे बाकी एयरपोर्ट पर भी शुरू किया जा रहा है। कोलकाता के बाद हम साउथ एंट्री पाइंट चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे लेकर आए हैं। ये देश का 5वां सबसे बिजी एयरपोर्ट है। यहां हर साल 22 मिलियन से ज्यादा यात्री आते हैं। डिजीयात्रा और ट्रस्टेड ट्रैवल प्रोग्राम ई-गेट्स के साथ एक सिमलेस डिजिटल ट्रैवल एक्सपीरियंस भी देते हैं।
उन्होंने ये भी बताया है कि टर्मिनल 2 का विस्तार किया जा रहा है। इससे इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस बेहतर की जा सके। इसके अलावा, टर्मिनल 1 और 4 के रिनोवेशन पर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। शहर की साइड की भीड़ को कम करने के लिए 19 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट सिस्टम लागू की जा रही है। सीनियर सिटीजन और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फ्री बग्गी सर्विस, मेडिकल फेसिलिटी, एडवांस लाउंज और चाइल्ड केयर रूम यात्रियों को आरामदायक यात्रा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
चेन्नई एयरपोर्ट पूरी तरीके से ग्रीन एनर्जी पर ऑपरेट करता है। यहां 1.5 मेगावॉट का सोलर प्लांट है। ये पर्यावरण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। उड़ान यात्री कैफे का लक्ष्य एयरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए कंवीनिएंट बनाना और एयरपोर्ट की सुविधाओं को एडवांस बनाना है।