शेयर बाजार में गिरावट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rice Export Stocks Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चावल निर्यात करने वाले देशों पर नए टैरिफ (शुल्क) लगाने के संकेत ने एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया है। इन संकेतों के बाद बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई। ट्रंप का निशाना भारत, चीन और थाईलैंड जैसे प्रमुख चावल निर्यातक देश हैं, जिसके चलते चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने की तैयारी ने एक बार फिर शेयर बाजार को सहमा दिया है। इस बार निशाना भारत समेत कई देशों से अमेरिका को किए जाने वाले एग्रीकल्चर इंपोर्ट पर है। खबर है कि ट्रंप अमेरिका को चावल निर्यात करने वाले देशों पर नए टैरिफ (Trump Rice Tariff) लगा सकते हैं। इस धमकी के सीधे असर के कारण भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही बिखर गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 600 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 84,492 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 25,758 के स्तर पर आ गया।
ट्रंप के नए टैरिफ के डर से बाजार में बिकवाली का माहौल साफ नजर आया। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,102.69 की तुलना में फिसलकर 84,742.87 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में तेजी से टूटते हुए 85,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। इसी तरह, निफ्टी भी 25,960.55 के मुकाबले 25,867.10 पर खुला और जल्द ही 200 अंक से ज्यादा गिर गया। यह गिरावट दर्शाती है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा ट्रंप के टैरिफ संकेतों के कारण बुरी तरह डगमगा गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चावल की डंपिंग से अमेरिकी किसानों को नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई के लिए टैरिफ बम फोड़ा जा सकता है। इस खबर का सबसे सीधा और बुरा असर चावल निर्यात से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: भारतीय चावलों पर टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप, किसानों की शिकायत पर भड़के, कहा- धोखेबाजों को…
कुछ प्रमुख शेयर जो क्रैश हुए, उनमें LT Foods Share अचानक 7.80% की गिरावट के साथ 362 रुपये पर आ गया। वहीं, KRBL Ltd Share भी करीब 2 फीसदी फिसल गया। यह गिरावट बताती है कि बाजार को आशंका है कि अगर ये टैरिफ लागू हुए तो इन कंपनियों के मुनाफे और निर्यात पर गंभीर नकारात्मक असर पड़ेगा।