शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
मुंबई: वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। सप्ताह के शुरूआती कारोबारी दिन बाजार में सपाट ओपनिंग देखी गई। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के बाद ही रफ्तार भरते नजर आए। सेंसेक्स 84 अंक टूटकर 82,473 पर खुला। निफ्टी 14 अंक मजबूत होकर 24,732 पर खुला। बैंक निफ्टी 27 अंक चढ़कर 55,527 पर खुला। लेकिन थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 200 अंक उछल गया। ध्यान देने वाली बात ये है कि भारी बिकवाली के बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई, लेकिन बाकी के सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए।
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर भी साफ दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। जहां डाओ जोंस 770 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि टेक कंपनियों से भरे नैस्डैक इंडेक्स में भी 250 अंकों की गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि इजरायल और ईरान के बीच लगातार चौथे दिन जंग जारी है। ताजा मिसाइल हमलों में ईरान के खुफिया प्रमुख सहित 224 लोगों की मौत की खबर है। इस बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई है कि दोनों देश अब किसी समझौते की ओर बढ़ेंगेय़ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इजरायल और ईरान आपस में किसी डील पर पहुंचें ताकि संघर्ष खत्म हो सके।
इन टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरी खबर, आयकर विभाग ने जारी किया आदेश, जानें किसे मिलेगा फायदा
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,263.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।