एलपीजी सिलेंडर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब और रोजाना की जिंदगी पर पड़ सकता है। इसमें रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग सर्विस के नियमों में बदलाव आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस 1 तारीख से किन नियमों में बदलाव आएगा?
आईआरसीटीसी ने हाल ही में टिकट एजेंट्स पर नकेल कसने के लिए और इसमें ट्रांसपरेंसी बढ़ाने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस को सिक्योर बनाया है। 1 जुलाई से सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने की परमिशन रहेगी। 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी बेस्ड आधार वेरिफिकेशन कंप्लसरी होगा। एजेंट्स को बुकिंग शुरु होने के 30 मिनट के बाद ही तत्काल टिकट बुक करने की परमिशन होगी। इससे आम पैसेंजर्स आसानी से टिकट बुक कर पाएगे।
1 जुलाई से इंडियन रेलवे टिकट फेयर में बढ़ोतरी कर सकता है। नॉन-एसी कोच के लिए किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़त हो सकती है। ये बढ़त छोटे सफर की यात्रा के लिए मामूली हो सकती है, लेकिन लंबे सफर पर इसका असर हो सकता है।
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी यानी रसोई गैस और एविएशन फ्यूल के प्राइस की समीक्षा करती हैं। 1 जुलाई को भी एलपीजी के प्राइस में कटौती या बढ़त की संभावना है। जिसका सीधा असर घर के बजट पर होता है।
कैश के झंझट का होगा द ऐंड, पोस्ट ऑफिस होगा डिजिटलाइज्ड
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर हैं, तो एटीएम से पैसा निकालना अब लिमिटेड और महंगा पड़ सकता है। मेट्रो सिटीज में 3 फ्री ट्रांसेक्शन के बाद 23 रुपये प्रति कैश ट्रांसेक्शन और 8.5 रुपये प्रति नॉन कैश ट्रांसेक्शन, नॉन मेट्रो सिटीज में 5 फ्री ट्रांसेक्शन की लिमिट है।