प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बहुत लंबे समय से ऐसा चलते आ रहा है कि जब भी घर में कोई बुरा वक्त आता तो महिलाएं आर्थिक रूप से मदद के लिए तैयार रहती हैं। वह अपनी सेविंग निकालकर परिवार के सामने रख देती हैं। फिर चाहे वह कोई सोने-चांदी की ज्वेलरी हो या कैश और सरकारी योजनाओं में किया गया निवेश। वर्किंग वुमेन हो या फिर हाउस वाइफ वो दोनों ही स्थिती में खूब बचत करने में भरोसा करती हैं। इसलिए हम नए साल में महिलाओं के लिए बचत से जबरदस्त रिटर्न कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर महिलाएं अच्छी रिटर्न पा सकती हैं और खुद को आर्थिक रूप से और भी मजबूत कर सकती हैं।
नए साल के शुरुआत में ही सोने में बंपर उछाल देखने को मिला है। वर्तमान समय में गोल्ड के भाव में 900 रुपये की तेजी आई है। आज शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 81,518 रुपए है। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस साल के आखिरी में सोना करीब एक लाख की कीमत के आसपास पहुंच सकता है। वहीं, खराब से खराब स्थिति में अगर सोने की कीमत गिरती भी हैं तो कीमतों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होना है। इसलिए निवेश के मकसद से महिलाओं के लिए सोने में इंवेस्ट करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है और इसमें उनको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।
महिलाएं निवेश के लिए शेयर मार्केट को भी विकल्प के रूप में देख रही हैं। इसमें इंवेस्ट कर कम समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, हालांकि, ये जोखिम भरा हो सकता है। इसमें कई बार नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर महिलाएं अच्छे रिटर्न की उम्मीद से निवेश करने की योजना बना रही हैं तो उन्हें म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने चाहिए, क्योंकि म्यूचुअल फंड में कंपनी के एक्सपर्ट आपके इंवेस्टमेंट को कई रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं। आपको बता दें कई म्यूचुअल फंड में 2024 में 40 से 50 फीसदी तक रिटर्न मिला है।
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जो सोने और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं करा पाती हैं, वो महिलाएं सरकारी महिला बचत सम्मान योजना में निवेश कर सकती हैं। नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर इस योजना में निवेश किया जा सकता है और इसमें मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का होता है। साथ ही महिला सम्मान बचत योजना में 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।