
Bal Sangopan Yojana: सड़क अर्जुनी में मिशन वात्सल्य समिति (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gondia News:“शासन आपके द्वार” इस संकल्पना के अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु मिशन वात्सल्य समिति के माध्यम से तहसील कार्यालय के सभागृह में एकल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में जानकारी दी गई कि तहसील की 266 एकल महिलाओं को बाल संगोपन योजना का लाभ मिल रहा है, जिसके अंतर्गत उनके 496 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त संजय गांधी निराधार योजना के 350 आवेदन स्वीकृत किए गए, जबकि त्रुटियों के कारण 38 आवेदन नामंजूर किए गए। इसी अवसर पर बाल संगोपन योजना के 47 आवेदन पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार एवं मिशन वात्सल्य समिति के अध्यक्ष आनंद जाधव ने की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समिति सचिव एम. बी. तांडेकर, नायब तहसीलदार जगदीश जांभुलकर, समूह शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण चव्हाण, सहायक बाल संरक्षण अधिकारी रविंद्र टेंभुर्णे, गट विकास अधिकारी प्रतिनिधि अनिल जारवाल, तहसील कृषि अधिकारी प्रतिनिधि रजनीश पंचभाई, नगर पंचायत मुख्याधिकारी प्रतिनिधि संघराज कान्हेकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिनिधि पी. एम. मडावी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र को मिला 19,142 करोड़ का तोहफा: नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर से कम हाेगा 17 घंटे सफर
इसके साथ ही मिशन वात्सल्य समिति के सदस्य अनिल मेश्राम, रेवाराम मेश्राम, सीमा ब्राह्मणकर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक एन. एन. धारगावे, संजय गांधी योजना की विद्या भोयर तथा सहायक बाल संरक्षण अधिकारी सावलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अशासकीय सदस्य अनिल मेश्राम ने किया। प्रस्तावना बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समिति सचिव एम. बी. तांडेकर ने रखी, जबकि आभार प्रदर्शन अशासकीय सदस्य रेवाराम मेश्राम ने किया। इस सम्मेलन में 300 से अधिक एकल महिलाओं की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने हेतु मिशन वात्सल्य समिति के सदस्यों, पूर्व सैनिक भगवान नंदागवली तथा एकल महिला समिति की सचिव विमल पाखमोडे ने विशेष सहयोग प्रदान किया।






