LPG सिलेंडर के दाम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख को रेगुलेटरी से जुड़े कई बदलाव होते हैं। जिनका सीधा असर उपभोक्ता के पॉकेट पर पड़ता है। अब अगले महीने यानी की 1 दिसंबर 2024 से भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो लोगों के लिए काफी अहम है। इन बदलावों में आपकी घर के किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले रसोई गैस से लेकर नकदी लेनेदेन यानी की बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम शामिल हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे की अब किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है, तो आइए यहां विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
डिजिटल पेमेंट से लोगों का जीवन जीतना आसान हुआ है, उसके साथ कई अन्य समस्याएं भी खड़ी हो गई हैं। संदिग्ध ओटीपी के जरिए अक्सर बड़े फ्रॉड होने का खतरा बना रहता है। इसके चलते कई बार लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। लेकिन, इन मामलों में ठगी करने वालों को ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है। अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों से मैसेज ट्रेसबिलिटी देने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि टेलिकॉम कंपनियां को यह पता लगाने की व्यवस्था करनी होगी कि कोई मैसेज कहां से जेनरेट हुआ है। अगर कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर पाती, तो यूजर्स को ओटीपी मिलना बंद हो सकता है या इसमें देरी हो सकती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारतीय पर्यटकों के बीच मालदीव सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। लेकिन, अब इस द्वीपसमूह की सैर करना महंगा होने वाला है। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क $30 (2,532 रुपये) से बढ़कर $50 (4,220 रुपये) हो जाएगा। वहीं, बिजनेस-क्लास के यात्रियों को $60 (5,064 रुपये) के बजाय $120 (10,129 रुपये) का शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को $90 (7,597 रुपये) की जगह $240 (20,257 रुपये) का भुगतान करना होगा। निजी जेट यात्रियों को $120 (10,129 रुपये) की बजाय $480 (40,515 रुपये) देना होगा।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। यह सिलसिला 1 दिसंबर को भी जारी रहेगा। पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार संशोधन हुआ है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर का दाम जस का तस है। तेल कंपनियां 1 तारीख को ही विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव करती है। इसके आधार पर हवाई किराया कई बार सस्ता या फिर महंगा होता है।
1 दिसंबर से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को सीमित कर देगा। एचडीएफसी बैंक अपने रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है। नए नियमों के अनुसार, 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने अलग-अलग यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में संशोधन किया है।