प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पैसों की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। ऐसे में हर इंसान को इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में उनके लिए मुश्किल समय में पैसों का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई लोग पैसों का इंतजाम करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन भी लेते हैं। अगर आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहा हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए जहां आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिलें।
आज हम आपको ऐसे ही बैंकों के बारे में बताएंगे, जो काफी किफायती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए आप ICICI बैंक, IndusInd बैंक और HDFC बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
IndusInd बैंक अपने ग्राहकों को 10.49 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से लोन ऑफर करता है। यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है। IndusInd बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 3.5 प्रतिशत है। वहीं, इस बैंक से आप 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए, आपकी न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए। आप इंडसइंड बैंक की वेबसाइट या किसी भी ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 10.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से लोन ऑफर करता है। यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है। ICICI बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यह लोन की राशि की 2 प्रतिशत है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों को 10.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से लोन ऑफर करता है। यह ब्याज दर भी आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है। HDFC बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यह 6500 रुपये तक है।