टीसीएस (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बेहद अच्छी खुशखबरी आ रही है। खबर आ रही है कि देश की आईटी इंडस्ट्री की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस घोषणा में ये कहा गया है कि इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 4 से 8 प्रतिशत तक की बढ़त की जाने वाली है। टीसीएस के स्टाफ को बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल के महीने से मिलने वाली है।
टीसीएस में सैलरी बढ़ने के बाद बाकी आईटी कंपनियों में भी सैलरी हाइक की जल्द ही घोषणा की उम्मीद जतायी जा रही है। कई आईटी कंपनियां पहले ही इसका ऐलान कर चुकी हैं। बाकी कई आईटी कंपनियों में सैलरी बढ़ाने के लिए सालाना अप्रेजल का दौर चल रहा है। वे अपने प्रॉफिट और स्टाफ के परफॉर्मेंस के बेस पर सैलरी बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस भी मार्च महीने के आखिरी में सैलरी हाइक के पत्र जारी करने का ऐलान कर चुकी है। डिलीवरी यूनिटों से मिलने वाली सिफारिशों के आधार पर वहां सैलरी हाइक देने पर होमवर्क किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैलरी हाइक में 5 से 8 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। भारत में 254 बिलियन डॉलर की आईटी इंडस्ट्रीज में जहां कोविड 19 से पहले डबल डिजिट में सैलरी बढ़त हो रही थी, वहीं ये कोरोना के बाद सिंगल डिजिट की सैलरी हाइक पर चल पड़ी हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टीसीएस की ओर से ये कहा जा रहा है कि उनकी कंपनी ने 25,000 से ज्यादा स्टाफ का प्रमोशन किया है। इसके अलावा भी 40,000 से ज्यादा नए स्टाफ की नियुक्ति आने वाले दिनों में की जा सकती हैं। हायरिंग का ये टारगेट साल 2025 का है। वित्त वर्ष 2026 के लिए इस टारगेट को और भी ऊपर रखा गया है। टीसीएस के ऑफिसर्स ने हाल के दिनों में और भी ज्यादा महत्वकांक्षी योजनाओं का ऐलान कर रखा हैं। दूसरी आईटी कंपनियां भी नए प्रोजेक्ट्स में टीसीएस की राह पर चल सकती हैं।