प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: ईरान-इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला। सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 194.51 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 81,601.64 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60.46 अंक या 0.24 फीसदी लुढ़क कर 24,886.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी बीच, स्मॉलकैप कंपनी तनला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms Ltd) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 7.5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किए हैं। शेयरों में इस उछाल का कारण कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से 175 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी देना है।
मंगलवार को कंपनी का शेयर 707.70 रुपये के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे हाई बनाए, जबकि सोमवार को 657.15 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह 175 करोड़ के शेयर बायबैक करेगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा कि वह पूर्ण रूप से चुकता 20 लाख शेयरों को वापस खरीदेगी। यह आंकड़ा कंपनी की कुल कैपिटलाइजेशन का 1.49 फीसदी है। कंपनी ने आगे कहा कि यह सौदा 875 रुपये के भाव पर पूरी की जानी है, जो सोमवार को बंद भाव से करीब 33 प्रतिशत प्रीमियम है।
टनला प्लेटफॉर्म ने बताया कि यह बायबैक टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें सभी पात्र शेयरहोल्डर्स और मालिकों को रिकॉर्ड डेट के आधार पर हिस्सेदारी के रेश्यो में शामिल किया जाएगा। हालांकि,रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही तक कंपनी के प्रमोटर्स की 44.14 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 44.5 फीसदी स्टेक था। इसके अलावा, फॉरेन इस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) के पास 10.4 फीसदी और डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पास 0.8 फीसदी स्टेक है।
आज सोना हुआ सस्ता, चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार; जानें आपके शहर का ताजा भाव
बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान टनला प्लेटफॉर्म्स के शेयर करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 2 फीसदी से अधिक का घटा हुआ है। इसके अलावा, एक वर्ष के दौरान इस स्टॉक ने 28 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर पांच साल की बात करें, तो निवेशकों को 900 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है।