(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: महंगे धातु यानी की सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रही थीं। लेकिन, आज मंगलवार, (17 जून) को गोल्ड का भाव गिरा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सोना 563 रुपये गिरकर 98,810 रुपये प्रति 10 ग्राम कारोबार कर रहा है। इससे पहले गोल्ड 99,973 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था। ये सोने का ऑलटाइम हाई भी है।
वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 252 रुपये बढ़कर 1,06,952 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहाहै। इससे पहले यह 1,06,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। 10 जून को चांदी ने ₹1,07,000 का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड को छू लिया था।
गौरतलब है कि सोने और चांदी के भाव कई सारे फैक्टर से तय किए जाते हैं। इसमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल और सीमा शुल्क को शामिल किया जाता है। इसके साथ ही, भारतीय समाज में सोना को संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है। देश में किसी भी शादी-ब्याह या फिर पर्व-त्योहार में सोना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा, वैश्विक उथल-पुथल का भी सोने की कीमतों पर सीधा असर देखने को मिलता है। निवेशक इसमें निवेश करना किसी अन्य की तुलना में इसलिए सबसे ज्यादा मुफीद समझते हैं क्योंकि इसमें रिस्क काफी कम रहता है। वर्तमान समय में चीन समेत दुनिया के कई देश अपने सोने के भंडार को बढ़ाने में लगे हुए हैं।
कपड़े नहीं, शराब पर ज्यादा खर्च कर रहा देश का आम आदमी, CMIE ने रिपोर्ट में दिए चौंकाने वाले आंकड़े
अगर साल 2025 के जनवरी से अभी तक देखें तो अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,073 रुपए या 26.35 प्रतिशत बढ़कर 96,235 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,477 रुपए या 22.64 प्रतिशत बढ़कर 1,05,494 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। जिस तरह से इस साल में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, उसको देखकर ऐसा ही उम्मीद किया जा सकता है कि अभी इन महंगे धातुओं की कीमतों में और उछाल आ सकता है।