संजय मल्होत्रा, (गवर्नर, RBI)
RBI Governer On Indian Economy: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शनिवार को इंडियन इकोनॉमी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने देश के विकास का बढ़ावा देने का श्रेय प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) को दिया।
आरबीआई गवर्नर का बयान ऐसे समय पर है, जब देश में चल रही टैरिफ तनाव के बावजूद भी भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की तेजी से बढ़ी है। यह ट्रंप के हाई टैरिफ लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है।
मध्य प्रदेश के इंदौर के रंगवासा गां में एक सरकारी बैंक के वित्तीय समावेशन अभियान ‘संतृप्ति शिविर’ को संबोधित करते हुए संजय मल्होत्रा ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ने 11 साल पहले बैंकों की मदद से जन-धन योजना शुरू की थी, जिससे पूरे देश का विकास हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया के 5 सबसे विकसित देशों में भारत की गिनती होती है और बहुत जल्द देश तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी।
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि देश के तेज विकास के इस सफर में सभी वर्गो के लोगों को शामिल करने के लिए इस योजना के तह 55 करोड़ बैंक अकाउंट खोल गए हैं, जिससे उन्हें सेविंग, पेंशन, इंश्यूरेंस, लोन और कई अन्य सर्विसेज का लाभ मिल रहा है।
हाल ही में प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने अपने 11 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ती दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जब अंतिम व्यक्ति रूप से जुड़ा होता है, तो पूरे देश एक साथ आगे बढ़ता है। इस योजना की शुरुआत साल 2014 में 28 अगस्त के दिन हुई थी।
बता दें कि इस स्कीम का मकसद गरीबों का बैंक अकाउंट खुलवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाना है। इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। इसमें अकाउंट होल्ड को बीमा की भी सुविधा दी जाती है और किसी वजह से उनकी मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को नॉमिनी का लाभ मिलता है। इसके तहत खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाकर आवेदन करना होगा। वहां से जन धन योजना का फॉर्म लेकर उसे भरना होगा।