शेयर मार्केट में गिरावट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलवार (20 मई) का दिन किसी बुरे सपने जैसा रहा। सुबह मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को सेंसेक्स 872 अंक यानी 1.06% गिरावट के साथ 81,186.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 261.55 अंक यानी 1.05% गिरावट के साथ 24,683.90 अंक नीचे चला गया।
शेयर बाजार में आए इस बदलाव के चलते लोग बाजार बंद होने तक अपने शेयर बेचते नजर आए। इस गिरावट का असर सबसे ज्यादा ऑटो, कंज्यूमर गुड्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर देखने को मिला। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 440.23 लाख करोड़ रुपये हो गया।
मंगलवार को सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली। बीएसई में लिस्टेड 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) में व्यापार के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड,बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया में गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी में तेजी रही।
समंदर में काम करेगा अडानी का डिफेंस सिस्टम! इस कंपनी के साथ हुई बड़ी साझेदारी