बैंक की छुट्टियां (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेज यानी एनएसई में अगले महीने यानी मार्च 2025 में कुल 12 दिन बैंकिंग से जुड़ा कारोबार नहीं होगा। साथ ही इन दिनों में शनिवार और रविवार को भी काम बंद रहेगा। रविवार को वीकली हॉलिडे और होली और ईद उल फितर की छुट्टी के कारण स्टॉक मार्केट में आने वाले महीने के 12 दिनों तक कोई भी कामकाज नहीं होगा। शेयर मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में वीकली हॉलिडे को छोड़कर भी बीएसई और एनएसई पर 14 दिन कारोबार नहीं होने वाला है।
मार्च 2025 यानी अगले महीने में रविवार के वीकली हॉलिडे के कारण 2, 9,16,23 और 30 मार्च को शेयर बाजार का कारोबार ठप्प रहेगा। यही नहीं 1,8,15,22 और 29 मार्च को शनिवार होने के चलते स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। 14 मार्च को होली के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा, तो वहीं 31 मार्च को ईद उल फितर यानी रमजान ईद का त्योहार होने के कारण मार्केट की छुट्टी रहेगी।
अगले महीने यानी मार्च के महीने में ऐसा होने जा रहा है, जब 2 बार शेयर मार्केट 3-3 दिनों के लिए बंद रहने वाला है। 14 मार्च को शुक्रवार के दिन होली होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 15 मार्च को शनिवार औक 16 मार्च को रविवार की छुट्टी होने के कारण लगातार 3 दिनों तक शेयर बाजार का कारोबार बंद रहेगा। साथ ही 29 से 31 मार्च तक भी स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है। 29 मार्च को शनिवार, 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद-उल-फितर की छुट्टी होने के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है।
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा।
14 मार्च 2025 को होली का मौका होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
31 मार्च 2025 के दिन ऊद उल फितर होने के कारण शेयर बाजार का कारोबार बंद रहने वाला है।
10 अप्रैल 2025 के दिन श्रीमहावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
14 अप्रैल 2025 के दिन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार की छुट्टी रहने वाली है।
18 अप्रैल 2025 के दिन गुड फ्राइडे के दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।
1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिन होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।
27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
2 अक्टूबर 2025 के दिन महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के कारण शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।
21 अक्टूबर 2025 के दिन दिवाली, लक्ष्मी पूजन के दिन शेयर मार्केट में हॉलिडे रहेगी। आपको बता दें कि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है, जिसके समय का ऐलान बाद में किया जाएगा।
22 अक्टूबर 2025 के दिन दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।