सोना-चांदी रेट (डिजाइन फोटो)
Nagpur News: इस समय चांदी रॉकेट की रफ्तार के साथ आगे बढ़ती जा रही है। सिटी में शनिवार को चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल आया। 13,800 रुपये के रिकॉर्ड उछाल के साथ चांदी 1,81,000 रुपये पर पहुंच गई। 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सोना भी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को चांदी जहां बिना जीएसटी के 1,67,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी वहीं सोना 1,22,000 रुपये की रेंज में चल रहा था। ऐन त्योहार के दौरान सोने और चांदी की इस तेजी से ग्राहकों के साथ व्यापारी भी असमंजस में हैं। दिवाली और वेडिंग सीजन के बीच यह तेजी ग्राहकों की जेब पर असर डालेगी।
कई सराफा व्यापारियों का कहना है कि बढ़तीं कीमतों ने बिक्री पर ब्रेक लगा दिया है और ऑफर भी फीके कर दिये हैं। दीपावली पर चांदी के सिक्कों की बिक्री की उम्मीद थी लेकिन इस तेजी ने बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हमने ग्राहकों के लिए कम वजन वाले सिक्के तैयार किए हैं लेकिन अब चांदी के बढ़े हुए दामों ने इन छोटे सिक्कों को भी ग्राहकों की जेब पर भारी बना दिया है।
यह भी पढ़ें – त्योहारों में तेलों से राहत, 5% जीएसटी को लेकर हो रही कहासुनी, कीमतों पर डाले एक नजर
हर वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नागपुर शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर को होटल रैडिसन ब्लू में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीआईएस, नागपुर के निदेशक हेमंत बी. आडे करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. (प्रो.) प्रेम लाल पटेल।
अंतरराष्ट्रीय मानक न केवल नवाचार और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि सतत विकास और वैश्विक प्रगति के लिए एक मजबूत आधार भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर पैनल चर्चा होगी जिसमें उद्योग और शैक्षणिक जगत के प्रतिनिधि मानकीकरण के आधुनिक प्रभावों पर विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर मानकीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले संगठनों और व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता सत्रों के माध्यम से छात्रों और युवा पेशेवरों को मानकीकरण के महत्व और करिअर अवसरों से अवगत कराया जाएगा।