(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। हालांकि, ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 33.53 अंक या 0.04 प्रतिशत लुढ़कर 81,823.65 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 5.20 अंक या 0.02 प्रतिशत चढ़कर 25,082.85 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप में बड़ी उछाल देखी जा रही है। वहीं ऑटो सेक्टर 60 अंकों की उछाल के साथ 56,960 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो आज इसमें गिरावट नजर आ रही है। यह इंडेक्स 21 अंक टूटकर 63,420 अंकों पर बना हुआ है। यहां फेडरल बैंक टॉप पर ट्रेड कर रहा है।
ट्रिगर्स की बात करें तो कीमती धातुओं से लेकर अमेरिकी और एशियाई बाजारों तक में ऑल टाइम हाई रिकार्ड किए जा रहे हैं। वहीं भारत में बीते दिन बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली थी। आज बाजार खुलने से पहले GIFT निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका में चल रहे शटडाउन और फंडिंग बिल के टकराव से बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 25,150 के पास ट्रेड कर रहा है। वहीं, Dow Futures करीब 80 अंक नीचे हैं। वहीं, जापान का निक्केई 400 अंक उछलकर लाइफ हाई पर पहुंच गया है। अमेरिका में सरकारी शटडाउन का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। अमेरिकी सीनेट में हुई पांचवीं वोटिंग में भी फंडिंग बिल रिजेक्ट हो गया। इस राजनीतिक गतिरोध से अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर असर दिख सकता है।
ये भी पढ़ें: दिवाली में घर जाना पड़ेगा महंगा! आसमान छूने लगा हवाई किराया, बस टिकट की कीमत भी बढ़ी
भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। बीते कारोबारी दिन यानी की सोमवार को बंपर उछाल के बाद भी FIIs ने कैश मार्केट में कुल 314 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट मिलाकर कुल नेट सेलिंग 2,183 करोड़ की रही। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार खरीदारी जारी रखे हुए हैं। DIIs लगातार 29वें दिन 5,000 करोड़ रुपये की बड़ी रकम शेयर बाजार में डाली।