
डीमार्ट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
DMart Q3 results: D-Mart के नाम से देशभर में रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया। इस दौरान कंपनी ने न सिर्फ अच्छा मुनाफा कमाया, बल्कि रेवेन्यू, ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी अच्छी-खासी ग्रोथ देखी गई। दिसंबर तिमाही में कंपनी कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 18.3 परसेंट बढ़कर 855.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 723.72 करोड़ रुपये था।
इस बीच, ऑपरेशंस से रेवेन्यू में भी 13.3 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। इस तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 18,100.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में 15,972.55 करोड़ रुपये था।
Q3FY26 में PAT मार्जिन 4.7 प्रतिशत रहा, जबकि Q3FY25 में यह 4.5 प्रतिशत था। PAT मार्जिन से पता चलता है कि टोटल रेवेन्यू में से टैक्स, इंटरेस्ट वगैरह कटने के बाद हर 1 रुपये के बिक्री पर कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है। दिसंबर तिमाही में EBITDA बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,217 करोड़ रुपये थी। EBITDA मार्जिन Q3FY25 में 7.6 परसेंट से बढ़कर 8.1 परसेंट रहा था।
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एवेन्यू सुपर-मार्ट (डी-मार्ट) के शेयरों ने 0.45 परसेंट की तेजी के साथ 3,807 के स्तर पर बंद हुआ था। एक साल में कंपनी के शेयरों में सिर्फ 4 परसेंट तक का ही उछाल आया है। बीते छह महीने में इसमें 9 परसेंट और एक महीने में 1 परसेंट की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: बाजार के ‘दिग्गजों’ को लगा बड़ा झटका! एक हफ्ते में ₹3.63 लाख करोड़ डूबे, इन 7 कंपनियों के निवेशक बेहाल
2002 में मुंबई के पवई इलाके से शुरू हुए डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) है, जिसके CEO नेविल नोरोन्हा हैं। डी-मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग 2017 में शेयर बाजार में हुई थी। उस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी की सोमवार, 12 जनवरी को डीमार्ट के शेयर निवेशकों की नजर में रहेगी। शानदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी चर्चा में है।






