
शेयर मार्केट,
 
    
 
    
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में इस महीने के आखिरी दिन यानी की शुकवार, 31 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। सुबह 9:37 बजे बीएसई सेंसेक्स 277.84 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,682.30 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 56.20 अंक या 0.22 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,934.05 पर नजर आया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में बढ़ता जारी है। जहां ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर आज 536 अंकों की बड़ी छलांग के साथ 60,457 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यहां आयशर मोटर्स टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर में 47 अंकों की मामूली बढ़त देखी जा रही है। इस इंडेक्स में यस बैंक अभी टॉप परफॉर्मर बना हुआ है।
गुरुवार की गिरावट के बाद आज घरेलू और ग्लोबल दोनों ही संकेतों पर निवेशकों की नजर रहेगी। विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली, ग्लोबल बाजारों की चाल और तिमाही नतीजों की रफ्तार आज सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा तय करेंगे। अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों पर भारी दबाव देखा गया। नैस्डैक 375 अंक टूटा, जबकि डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 500 अंक फिसलकर 100 अंक नीचे बंद हुआ।
हालांकि, आज एशियाई बाजारों से कुछ राहत के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 26,050 के पास सपाट है, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स 300 अंक ऊपर और डाओ फ्यूचर्स 70 अंक की तेजी में हैं। जापान का निक्केई 600 अंक उछलकर लाइफ हाई पर पहुंच गया है।
बीते दिन घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 9,047 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह 26 सितंबर के बाद कैश मार्केट में सबसे बड़ी सेलिंग रही। हालांकि, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 45वें दिन 2,470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें, जिससे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Rate: लंबी छलांग के बाद मुंह के बल गिरा सोना, चांदी भी हुई कमजोर; ये रहा आज का ताजा भाव
आज से Lenskart का 7,278 करोड़ रुपये का IPO खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड 382-402 रुपये तय किया गया है। बाजार में इस इश्यू को लेकर जबरदस्त उत्साह है। वहीं, आज Orkla India का IPO बंद होने जा रहा है, जिसे अब तक करीब पौने तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।






