अच्छी शुरुआत के बाद फिसला शेयर मार्केट
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को बीएसई पर सेंसेक्स 229 अंकों की गिरावट के साथ 81,173.92 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 24,662.10 पर खुला। हालांकि बाजार ने खुलने से पहले इसमें सोमवार की तुलना में तेजी देखी गई थी। लेकिन बाद में बाजार अपनी बढ़त कायम नहीं रख सका।
मंगलवार को सेंसेक्स करीब 229 अंक फिसलकर 81,173 पर चला गया। जबकि निफ्टी 60 अंक फिसलकर 24,662 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। अदानी पोर्ट्स के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई है, जो निफ्टी में टॉप लूजर बना हुआ है। इसके अलावा ऑटो, रियल्टी और मेटल सेक्टरों में भी दबाव देखा जा रहा है।
3 जून को बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, इटरनल, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में कारोबार कर रहेहैं। मंगलवार को अडानी पोर्ट के शेयर 3 प्रतिशत तक लुढ़क गए।
सोमवार को सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। वहीं दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, इटर्नल और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रॉफिट में रहे हैं। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में रहा।
टैरिफ तनाव के बीच आमने-सामने होंगे ट्रंप और जिनपिंग, इस सप्ताह होगी बातचीत
शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच अब सबकी नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस हफ्ते होने वाली पॉलिसी मीटिंग पर है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 4 जून से शुरू होगी। इसके बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को रिजल्ट की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि महंगाई फिलहाल आरबीआई के टारगेट से नीचे है, इसलिए आरबीआई ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा। हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि इस साल आरबीआई रेपो रेट में कुल 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती कर सकता है।