शेयर बाज़ार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नवभारत बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 अंक पर, निफ्टी 129.15 अंक की बढ़त के साथ 24,457.65 अंक पर पहुंचा।
वहीं सोमवार को साल की पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन करने के बाद भी बावजूद आरबीएल बैंक के शेयर में 10 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। जबकि Q4 में आरबीएल बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 81 प्रतिशत कम रहा। बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 68.7 करोड़ रुपये रह गया, वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में यह 352.6 करोड़ रुपये था। चलिए आपको बताते हैं घाटे के बाद भी आरबीएल बैंक के शेयर में 10 फीसदी की उछाल क्यों है?
आरबीएल नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कम हुआ है जिसके चलते बैंक को घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन क्रमिक आधार पर बैंक के शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आरबीएल बैंक का पूरे वित्तीय वर्ष में नेट प्रॉफिट 695 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक की एसेट क्वालिटी की बात की जाए तो ग्रॉस NPA रेश्यो गिरकर 2.60% हो गया, वहीं वित्त साल 2024 की मार्च तिमाही में यह 2.65% था। जबकि नेट एनपीए रेश्यो 0.74% से 0.29% रहा।
प्रॉफिट और ब्याज आय में रिकानट के बाद भी आरबीएल बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल है। बैंक के शेयरों में आए इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार और ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट है। जिसके चलते निवेशकों ने बैंक के शेयर पर अपना भरोसा जताए रखा है और 220 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका मानना है कि आरबीएल बैंक ने आय में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि मार्जिन मोटे तौर पर स्थिर रहा है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 442.94 अंक चढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 129.15 अंक की बढ़त के साथ 24,457.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे।