
शेयर बाजार में गिरावट (सोर्स-सोशल मीडिया)
Global Trade Tensions Impact Market: ग्लोबल टेंशन की वजह से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला और बिकवाली का दबाव बना रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ की घोषणाओं ने निवेशकों के बीच अनिश्चितता बढ़ा दी है जिससे बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने महत्वपूर्ण स्तरों को खो दिया है जिससे घरेलू निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यह स्थिति वैश्विक आर्थिक संकट के संकेतों को दर्शाती है।
मंगलवार को करीब 9:15 के आस-पास कारोबारी सत्र में BSE सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 82,956 के स्तर पर आ गया है। वहीं NSE निफ्टी 75 अंकों की गिरावट के साथ 25,509 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। बाजार की शुरुआत ही कमजोर रही जहां सेंसेक्स 83,200 और निफ्टी 25,580 के स्तर पर खुले थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यूरोपीय देशों और ग्रीनलैंड पर टैरिफ की धमकी ने व्यापार तनाव बढ़ा दिया है। इस वैश्विक उथल-पुथल के कारण एशियाई बाजारों जैसे जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी मंदी रही। सोमवार को भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे जिसका नकारात्मक असर आज के शुरुआती कारोबार पर पड़ा।
बाजार में गिरावट के बावजूद स्टेट बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक और ओएनजीसी जैसे शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंडिगो और जियो फाइनेंस के शेयरों में आज काफी भारी बिकवाली देखी गई। NTPC ने भी आज के अस्थिर सत्र में कुछ मजबूती दिखाने का सफल प्रयास किया है जिससे बाजार को सहारा मिला।
वैश्विक अस्थिरता के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बढ़ गई है। चांदी की कीमतें रिकॉर्ड 94.7295 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं और सोना 4,670 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट आई और यह फिसलकर 99.004 के स्तर पर पहुंच गया जो हाल का निचला स्तर है।
जापान के बॉन्ड मार्केट में 40-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 4 प्रतिशत के स्तर को छू गई जो 2007 के बाद सर्वाधिक है। इसके साथ ही सिटी बैंक ने यूरोपीय शेयरों की रेटिंग घटा दी है जिससे वहां के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है। वॉल स्ट्रीट मार्टिन लूथर किंग दिवस के कारण बंद रहा लेकिन फ्यूचर्स में वहां भी काफी नकारात्मक संकेत मिले हैं।
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट की ABC: IPO में जीएमपी क्या होता है, रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर का रोल; जानें सबकुछ
गिफ्ट निफ्टी ने शुरुआत में सपाट संकेतों के साथ 25,608 का स्तर दिखाया था जो फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से ऊपर था। इसके बावजूद बाजार अपनी बढ़त बरकरार रखने में नाकाम रहा और वैश्विक व्यापारिक संकेतों के दबाव में नीचे फिसल गया। निवेशकों को अब ट्रम्प की अगली घोषणाओं और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक नीतियों में होने वाले आगामी बदलावों का बेसब्री से इंतजार है।






