शेयर मार्केट (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत बिजनेस डेस्क: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के बीच तनाव का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। मंगलवार को सेंसेक्स 156 अंक नीचे गया, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, दिन की शुरुआत से ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 24,379.60 पर पहुंच गया। कारोबारी सप्ताह के पहले दो दिन बाजार के लिए फायदेमंद रहे थे और बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। लेकिन मंगलवार को बाजार पहले के दो दिन के मुकाबले नीचे खुले।
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक,अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, सन फार्मा,बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एक्सिस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 294.85 अंक चढ़कर 80,796.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 114.45 अंक चढ़कर 24,461.15 अंक पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से निवेशक पहले से सतर्क हो गए हैं और निवेश करने से बच रहे हैं। हालांकि, जैसे ही दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा, बाजार पटरी पर लौट आएगा।
मंगलवार का दिन भले ही शेयर बाजार के लिए घाटे का दिन रहा, लेकिन सोने-चांदी में निवेश करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद रहा। मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का दाम एक लाख के पार चला गया। वहीं चांदी 96,900 की कीमत रुपये प्रति किलो रहा।कीमत पर रही। इससे पहले सोमवार को सोने के दाम में 1,328 की बढ़त देखी गई।
मार्केट में बिक रह है 5 हजार रुपये किलो घी
भारत के अलावा एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो इसमें चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरियाई और जापानी बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजार दोपहर के समय गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।