
शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार, 24 दिसंबर को कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखी गई। तेल और गैस, फार्मा और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव बना रहा। गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी से पहले निवेशक सतर्क नजर आए, जिस वजह से बाजार में कारोबार की रफ्तार भी धीमी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 26,142.10 पर बंद हुआ।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 26,100 से 26,130 के सपोर्ट लेवल के आसपास बना रहा, जहां कुछ खरीदारी देखने को मिली, लेकिन बाजार में मजबूत तेजी नहीं आ पाई। जब तक निफ्टी 26,200 के ऊपर मजबूती से नहीं टिकता, तब तक बाजार में सतर्कता बनी रह सकती है।
बीएसई पर ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में अच्छी तेजी रही, जबकि इंडिगो और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर नुकसान में रहे।कुल मिलाकर, बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.60 प्रतिशत गिरा।
सेक्टर के हिसाब से देखें, तो निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे कमजोर रहा, जिसमें 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद मेटल और फार्मा सेक्टर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत की बढ़त रही और रियल्टी तथा मेटल सेक्टर भी हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, छुट्टी से पहले निवेशक फिलहाल बाजार से दूर रहना पसंद कर रहे हैं, जिससे बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी बाजार की चाल धीमी रह सकती है, हालांकि निवेशक वैश्विक व्यापार से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखेंगे।
ये भी पढ़ें: दुनिया का ‘सिल्वर किंग’…अमेरिका-रूस नहीं, इस देश के पास सबसे ज्यादा चांदी; जानें भारत की रैंक
कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार दूसरे दिन करीब 1800 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट्स को मिलाकर नेट-नेट वे लगातार तीसरे दिन करीब 2150 करोड़ रुपये के खरीदार रहे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने रिकॉर्ड 82 दिनों से जारी खरीदारी को बरकरार रखते हुए कल करीब 3800 करोड़ रुपये बाजार में डाले।






