
शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : भारतीय शेयर मार्केट में चौथे ट्रेड सेशन में भी तेजी का दौर जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। BSE का Sensex 256 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, तो वहीं National Stock Exchange का Nifty 100 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ हैं। ग्लोबल मार्केट में तेजी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की भारी कटौती के बाद इंवेस्टर्स की धारणा में सुधार से मार्केट में बढ़त हासिल हुई है।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 अंक पर क्लोज हुआ। मुख्य रूप से बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में भारी तेजी आयी है। ट्रेड के दौरान एक समय सेंसेक्स 480.01 अंक तक चढ़ गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ है। अमेरिका और चीन के बीच एक और दौर की व्यापार वार्ता को लेकर भी बाजार में धारणा सकारात्मक रही।
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और भारती एयरटेल शामिल हैं। एशियाई बाजारों में, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
बैंक भर रहें सरकारी खजाने की तिजोरी, RBI के बाद SBI ने भी दिया केंद्र सरकार को डिविडेंड का तोहफा
यूरोपीय मार्केट्स में दोपहर के कारोबार में मामूली गिरावट रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ग्लोबल ऑयल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.67 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 746.95 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 252.15 अंक की बढ़त रही थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






