शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market Today Update: घरेलू शेयर बाजार में आज सोमवार, 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके बड़ी तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 651.72 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 84,603.91 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 204.55 अंक या 0.80 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 25,914.40 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में तेजी बनी हुई है। ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर पर नजर डाले तो इसमें बड़ी तेजी बनी हुई है। यह 318 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 60,945 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इस इंडेक्स में अशोका लेलैंड टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी मजूबती नजर आ रही है और यह 349 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को पॉजिटिव रुख देखने को मिला। निवेशकों की नजर चीन से आने वाली महत्वपूर्ण आर्थिक रिपोर्ट्स पर टिकी हुई है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.5 प्रतिशत ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स 2.1 प्रतिशत चढ़ा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख सूचकांकों ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने रीजनल बैंकों में क्रेडिट नुकसान और चल रहे व्यापारिक तनावों की चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.52 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि डाओ जोन्स 0.52 प्रतिशत गिर गया।
घरेलू शेयर बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Share Market: आज दिवाली पर खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.9% की तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में समेकित कर-पश्चात लाभ (Profit After Tax ) में 10% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 16,563 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया।