ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई : शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने के लिए मिली है। आज के दिन बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर ट्रेड करते हुए नजर आए हैं।
आज के शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 169.54 अंक की गिरावट के साथ 82,089.70 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 36 अंकों की गिरावट के साथ 25,075.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। साथ ही मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में मजबूती देखने के लिए मिली है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 7 पैसे की मजबूती आयी है, जिसके बाद ये 86.01 प्रति डॉलर पर खुला हैं।
अगर क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो खबर लिखने तक बीएसई का सेंसेक्स 502.06 अंकों की गिरावट के साथ 81,757.18 अंकों के स्तर पर कारोबार रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 145.50 अंकों की गिरावट के साथ 24,964 . 05 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
आज बीएसई के टॉप 30 में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक ने बतौर टॉप गेनर्स कारोबार किया है। साथ ही आज रिलायंस, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और अडानी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयरों को नुकसान का सामना करना पड़ा हैं।
शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत,169 अंक गिरा सेंसेक्स; तेजी में महिंद्रा का ये स्टॉक
भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील को लेकर दोनों ही देशों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि इसके कारण पैदा होने वाली अनिश्चितताओं के चलते इंवेस्टर्स ने आज सतर्क रुख अपनाया हैं। साथ ही निवेशकों की नजरें एक्सिस बैंक, विप्रो और एलटीआईमांइडट्री जैसी कंपनियों पर टिकी हुई हैं, जिन्होंने अपनी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। निवेशकों का पूरा ध्यान फिलहाल इन कंपनियों के शेयरों की परफॉर्मेंस पर हैं। वर्तमान समय में मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में मंदी के संकेत दिखायी दे रहे हैं। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.05 प्रतिशत और 0.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई हैं।
(एजेंसी अपडेट के साथ)