शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरवाट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार, (18 जुलाई) को भी बाजार लाल निशान में कारोबार करते हुए दिख रहें है। बीएसई सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद -169.54 अंक या 0.21 % गिरकर 82,089.70 कारोबार कर रहा है। है। वहीं, एनएसई निफ्टी 36 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 25,075.45 पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है। वहीं करेंसी मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 86.01/$ पर ओपनिंग की।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मेटल में तेजी देखी गई, जहां यह 216 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स में जिंदल स्टील लिमिटेड के स्टॉक में 1.65 प्रतिशत की उछाल देखी गई। ऑयल एंड गैस में भी थोड़ी बढ़त दिख रही है। सर्विस सेक्टर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पावर इंडेक्स ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं।
सुबह गिप्ट निफ्टी 30 अंक की उछाल के का साथ 25,200 के आसपास बना हुआ था। वहीं, डाओ फ्यूचर्स में भी 100 अंकों की भारी उछाल देखने को मिली थी। बीते दिन यानी की गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में नए लाइफ हाई रिकॉर्ड किए गए थे। बेहतर नतीजों और वित्तीय आंकड़ों के भरोसे मार्केट में तेजी की स्थिती बनी रही। नैस्डैक और S&P की बात करें तो इन दोनों इंडेक्स ने इंट्राडे और क्लोजिंग रिकॉर्ड्स दर्ज किए तो डाओ 230 अंक की बढ़त के साथ कारोबार के आखिर में बंद हुआ था। गुरुवार को हुई गिरावट में विदेश संस्थागत निवेशकों ( FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 7171 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार नौवें दिन खरीदार रहें और उन्होंने कुल 2800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदें।
यह भी पढ़ें: भारतीय इकोनॉमी में मंदी के संकेत, कई सेक्टर में कम हुआ ग्रोथ रेट; देखें आकड़े
भारत और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड डील को लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से कुछ ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, इससे पैदा हुई अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्कता का रूख अपनाए हुए हैं। वहीं, निवेशक एक्सिस बैंक, विप्रो और LTIMindtree जैसी कंपनियां पर भी नजरें टिकाए हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की ध्यान हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी अब मंदी के संकेत नजर आने लगे हैं। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.05% और 0.02% की गिरावट दर्ज आई है।