सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से मार्केट रेग्यूलेटर सेबी की चीफ माधबी पुरी बुच सुर्खियों में बनी रही है। आपको बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ और अदाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद से कांग्रेस लगातार सेबी चीफ को घेर रही है। अब खबर आ रही है कि माधबी पुरी बुच जल्द ही इसी महीने संसद की लोक लेखा समिति यानी PAC के सामने पेश हो सकती है।
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सेबी चेयरपर्सन 24 अक्टूबर 2024 को संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश हो सकती है। इस बैठक के लिए PAC ने वित्त मंत्रालय, सेबी और ट्राई के टॉप लेवल ऑफिसर्स को भी तलब किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेगुलेटरी बॉडी के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है और माधबी पुरी बुच के अलावा इस बैठक में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी की भी पेशी की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ये संसदीय पैनल की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच को लेकर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हिंडनबर्ग ने पिछले साल की शुरूआत में ही गौतम अदाणी और उनकी कंपनी पर भी निशाना साधा था, जिसके बाद कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें :- इकोनॉमिक डेवलपमेंट की तेजी के कारण आईपीओ मार्केट बूम पर, अभी और होगी बढ़ोतरी
विपक्षी पार्टी कांग्रेस हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही लगातार माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस ने इन आरोपों को सच बताते हुए सेबी चीफ के इस्तीफे की भी मांग की थी। माधबी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया था और साथ ही किसी भी प्रकार का गलत काम करने से भी इंकार किया था। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने बयान जारी कर कहा था कि ये आरोप आधारहीन हैं और इनमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।