सेबी ने इंडसइंड बैंक पर लिया एक्शन (सौ. डिजाइन फोटो )
मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने बुधवार को प्राइवेट सेक्टर के एक बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को इंडसइंड बैंक के पूर्व सीईओ सुमंत कठपालिया और 4 अन्य ऑफिसर्स को बैंक के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग के कथित मामले में सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया गया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने इन ऑफिसर्स के अलावा भी बाकी 5 लोगों से सामूहिक तौर पर 19.78 करोड़ रुपये की रकम भी जब्त की है। सेबी के द्वारा बैन किए गए लोगों में बैंक के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, हेड ऑफ जीएमजी ऑपरेशन रोहन जथन्ना, हेड ऑफ ट्रेजरी ऑपरेशन सुशांत सौरव और कंज्यूमर बैंकिंग ऑपरेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल मार्को राव का नाम भी शामिल है।
इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक के इन सीनियर ऑफिसर्स पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने पास अनपब्लिशड प्राइस सेंसेटिव इंफॉर्मेंशन रहते हुए इंडसइंड बैंक के शेयरों में ट्रांसेक्शन किया, जो इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन है। ये मामला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के द्वारा जारी मास्टर ऑर्डर से पैदा हुआ है, जिसका इंडसइंड बैंक के ऑपरेशन पर अहम असर पड़ा था। बैंक की इंटरनल टीम ने उस ऑर्डर के फाइनेंशियल इम्प्लीकेशन का वैल्यूएशन किया था और उस समय उनके पास नॉन पब्लिक इंफॉर्मेंशन उपलब्ध थी।
गृहलक्ष्मी के नाम पर खरीदें घर, पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवाने पर होगी लाखों की बचत
सेबी ने अपनी जांच में ये पाया कि इन 5 लोगों ने इस सेंसेटिव इंफॉर्मेंशन को पब्लिक किए जाने से पहले ही शेयर डील फाइनल की थी और संभावित पर्सनल बेनिफिट के लिए सिक्रेट इंफॉर्मेंशन तक अपनी पहुंच का उपयोग किया है। सेबी ने अपने इंटरिम ऑर्डर में कहा है कि नोटिस पाने वाले 5 लोगों को अगले ऑर्डर तक किसी भी तरीके से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर सिक्योरिटी की खरीद, बेच या ट्रांसेक्शन करने से रोका जाता है। आपको बता दें कि आज बुधवार को इंडसइंड बैंक के शेयर बीएसई पर 16.30 रुपये यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 804.75 रुपये के दाम पर बंद हुए।