एसबीआई यूपीआई (सौ. सोशल मीडिया )
SBI UPI Service Will Be Close Today: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के तौर पर पहचान बनाने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए एक जरूरी जानकारी शेयर की है। खबरों के अनुसार, आज रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें ये बताया गया है कि आज रात एसबीआई के यूपीआई यूजर्स को 12:15 से 1:00 बजे तक के लिए दिक्कत का सामना पड़ सकता है।
बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते यूपीआई सर्विस में लगभग 45 मिनट तक रुकावट रहेगी। इस दौरान कस्टमर्स को एसबीआई यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने और लेने यानी ट्रांसेक्शन में असुविधा हो सकती है। एसबीआई ने बताया है कि ये सिस्टम डाउनटाइम मेंटेनेंस और सिस्टम अपग्रेडेशन के कारण रखा गया है, जिसके चलते कस्टमर्स को आगे और बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिल सकती हैं।
एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को ये सलाह दी है कि डाउनटाइम के समय ट्रांसेक्शन के लिए यूपीआई लाइट सर्विस का उपयोग करें, जो यूपीआई से काफी अलग है और सिस्टम फेल होने पर भी चालू रहता है। इसका इस्तेमाल करने पर ट्रांसेक्शन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
यूपीआई लाइट यूपीआई का सबसे सिंप्लिफाइड वर्जन है। ये बैंक का सर्वर डाउन होने के बाद भी काम करता है। जिसमें स्मॉल ट्रांसेक्शन जैसे कि 500 रुपये बिना हर बार यूपीआई पिन डाले जा सकते हैं।
सबसे पहले यूपीआई ऐप ओपन करें, जैसे फोनपे, पेटीएम, भीम या जीपे।
होमस्क्रीम पर दिख रहे यूपीआई लाइट सेक्शन पर विजिट करें।
एसबीआई अकाउंट लिंक करके यूपीआई लाइट एक्विवेट करें।
यूपीआई लाइट वॉलेट में एक बार में ज्यादा से ज्यादा 2,000 रुपये बैलेंस के तौर पर ऐड किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PM Intership को लेकर बड़ा बयान, 1.53 लाख युवाओं को मिला नौकरी का प्रस्ताव
यूपीआई लाइट के उपयोग से बिना बैंक अप्रूवल किए तुरंत पेमेंट किया जा सकता हैं।
किराना, ऑटो-रिक्शा, ट्रैवल एक्सपेंस और चाय की दुकान जैसे छोटे खर्चों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।