एसबीआई (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। इस नियम के बाद यदि आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा की राशि विड्रॉल करते हैं, तो अब आपको हर ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
अभी तक एसबीआई एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन होने पर 21 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज करता था, लेकिन नियम बदलने के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। नए नियम के अनुसार आपको कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे और प्रति ट्रांजेक्शन कितनी फीस देनी होगी इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने अपने यहां मौजूद सेविंग बैंक अकाउंट में औसत मासकि शेष यानी एएसबी के आधार पर सेविंग अकाउंट पर एटीएम फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार मेट्रो और गैर मेट्रो सिटीज के सभी अकाउंट होल्डर को 5 ट्रांजेक्शन एसबीआई के एटीएम और 10 ट्रांजेक्शन दूसरे बैंक के एटीएम पर हर महीने मिलेंगे।
इसके साथ जिन अकाउंट होल्ड का एएमबी 25 से 50 हजार के बीच होगा, उन्हें 5 ट्रांजेक्शन एक्स्ट्रा मिल सकता है। साथ ही जिन कस्टमर का एएमबी 50 हजार से 1 लाख रुपए के बीच में होगा उन्हें 5 ट्रांजेक्शन एक्स्ट्रा मिल सकते हैं। साथ ही, जिन कस्टमर का एएमबी 1 लाख रुपए से ज्यादा होगा, उन्हें अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की फेसिलिटी मिलेगी।
मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी आदि जैसी सर्विसेज के लिए, एसबीआई एटीएम पर कोई फीस नहीं लगती। हालांकि, अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम पर ये करते हैं, तो आपसे हर ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये + जीएसटी वसूला जाएगा। अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में अपर्याप्त धनराशि के कारण आपका एटीएम ट्रांसेक्शन विफल हो जाता है, तो जुर्माना 20 रुपये + जीएसटी ही रहेगा, जो पहले से लागू है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाई है जो 1 मई 2025 से लागू होगा। आरबीआई के अनुसार अब बैंक 1 मई, 2025 से अधिकतम एटीएम विड्रॉल अमाउंट को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांसेक्शन कर सकते हैं। ऐसे में एसबीआई भी अब एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें भी प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपए देने होंगे।