भारतीय स्टेट बैंक कार लोन (सोर्स-सोशल मीडिया)
SBI Car Loan Eligibility Criteria: SBI कार लोन एलिजिबिलिटी क्राइटएरिया के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने रेपो रेट में कटौती के बाद कार लोन की ब्याज दरों को घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है। सरकार द्वारा छोटी कारों पर GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के फैसले ने वाहन बाजार में नई जान फूंक दी है। अब मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अपनी पसंदीदा कार खरीदना पहले के मुकाबले काफी आसान और किफायती हो गया है। बैंक अब आसान शर्तों और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ग्राहकों को आकर्षक ऋण सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
SBI से 10 लाख रुपये का कार लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए। बैंक के नियमों के अनुसार ग्राहक अपनी कुल मासिक आय का अधिकतम 48 गुना तक का ऋण लेने का पात्र होता है। अगर आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये है तो आप आसानी से अपनी पसंद की कार के लिए ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप 10 लाख रुपये का लोन 5 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 20,613 रुपये चुकाने होंगे। कम अवधि यानी 3 साल के लिए यही मासिक EMI बढ़कर लगभग 31,660 रुपये के करीब पहुंच जाती है। SBI द्वारा ऑफर की जा रही 8.7 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर इसे बाजार में काफी प्रतिस्पर्धी बनाती है।
बैंक अधिकतम 7 साल तक की अवधि के लिए ऋण प्रदान करता है जिसमें 10 लाख के लोन पर EMI 15,937 रुपये होगी। हालांकि ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लोन की अवधि जितनी लंबी होगी कुल ब्याज का भुगतान उतना ही अधिक होगा। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपनी मासिक किस्त को कम रखना चाहते हैं और बजट संतुलित करना चाहते हैं।
सरकार द्वारा कारों पर टैक्स का बोझ कम करने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब आम लोगों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ काफी कम हो गया है जिससे मांग बढ़ी है। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए SBI ने अपनी लोन प्रक्रियाओं को और भी सरल और सुलभ बना दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को उनकी वित्तीय क्षमता के आधार पर 12,00,000 रुपये तक का ऋण भी दे सकता है। रेपो रेट में हालिया कटौती का सीधा लाभ ग्राहकों को सस्ती मासिक किस्तों के रूप में मिल रहा है। जो लोग अब नई कार लेने की योजना बना रहे हैं उनके लिए वर्तमान ब्याज दरें बहुत फायदेमंद साबित हो रही हैं।
Ans: स्रोतों के अनुसार 5 साल के लिए 10 लाख के लोन पर 8.7% ब्याज दर के साथ मंथली EMI 20,613 रुपये होगी।
Ans: SBI से कार लोन लेने के लिए आपकी मंथली सैलरी कम से कम 25,000 रुपये होनी अनिवार्य है।
Ans: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7 साल के लिए कार लोन की सुविधा देता है।
Ans: वर्तमान में SBI 8.7 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर ग्राहकों को कार लोन ऑफर कर रहा है।
Ans: सरकार ने नया GST रेट लागू किया है जिसके तहत छोटी कारों पर अब 28% के बजाय 18% GST लग रहा है।