नई दिल्ली. आर एस सोढ़ी (RS Sodhi) ने सोमवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। GCMMF के COO जयन मेहता (Jayen Mehta) को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में तत्काल प्रभार दिया गया है।
इससे पहले भी जयन मेहता को प्रभारी बनाया गया था। साल 2018 में जब तत्कालीन एमडी के रथनाम ने इस्तीफा दिया था, तब भी मेहता को प्रभारी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। बता दें कि GCMMF अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।
RS Sodhi will no longer continue to be the managing director of the Amul Foundation. Jayen Mehta given the immediate charge as managing director of Amul Foundation. pic.twitter.com/vneLxnnGsA
— ANI (@ANI) January 9, 2023
इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा से इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।”
सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक सेल्स ऑफिसर के रूप में GCMMF में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। 2017 में सोढ़ी को अमूल के MD के रूप में 5 साल का विस्तार दिया गया था। तब से वह सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।