शोभना कामिनेनी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : हीरो हिरोइन सिर्फ रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। वे लाखों करोड़ों ही नहीं बल्कि अरबों की प्रॉपर्टी के भी मालिक होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ के सुपरस्टार और आरआरआर फेम एक्टर राम चरण जो खुद एक अरबपति परिवार के आते हैं, उनकी सास कितनी करोड़पति हैं? साउथ के हीरो राम चरण की वाइफ भी एक बेहद ही अमीर परिवार से आती हैं। आपको ये जानकार चौंक जाएगे कि राम चरण की सास शोभना कामिनेनी अमीरी के मामले में अपने दामाद से भी आगे हैं। उनकी नेटवर्थ इतनी है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
क्या आप जानते हैं राम चरण की सास शोभना कामिनेनी देश के टॉप हॉस्पिटल में शामिल अपोलो हॉस्पिटल की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। ये सिलसिला यहीं नहीं रूकता है, बल्कि वो भारत की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में भी एक पावरफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। उनके नेतृत्व में अपोलो ग्रुप ने डिजिटल हेल्थकेयर, इंश्योरेंस और फार्मेसी जैसे सेक्टरों में बढ़त हासिल की है। ऐसा कहा जाता है कि शोभना कामिनेनी की नेटवर्थ आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन से कई गुना अमीर हैं।
राम चरण की सास शोभना कामिनेनी अपोलो हेल्थको और अपोलो फार्मेसीज की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपोलो 24/7 जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की भी शुरूआत की थी, जिसके चलते टेलीमेडिसिन और ऑनलाइन कंसल्टेशन को भी बढ़ावा मिला हैं। साथ ही, उन्होंने भारत के बायोबैंक की भी स्थापना की है, जिसे टाइम मैगजीन ने 10 सालों के टॉप लाइफ साइंस आइडियाज में शामिल किया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इतनी ही नहीं समाजसेवा के लिए शोभना कामिनेनी ने ‘बिलियन हार्ट्स बीटिंग’ नाम की एक एनजीओ की भी स्थापना की है, जो भारत में दिल की बीमारी को रोकने के लिए काम करती हैं। साथ ही वो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी डब्ल्यूईएफ की भी सदस्या हैं और भारत में डिजिटल हेल्थकेयर और वर्कफोर्स डेव्हलप्मेंट पर एक्टिवली काम करती हैं।