Pic: Social Media
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 0.50 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई थी। जिसके बाद देश की आम जनता के साथ ही बड़े बैंकों को भी राहत मिली है। पीएनबी ने अपने कस्टमर्स को खुशखबर देते हुए लोन ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि अब पीएनबी ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट यानी RLLR में 0.50 प्रतिशत बेसिक प्वाइंट की कमी की है। बैंक की ओर से इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए बताया गया है कि इस महीने की 9 जून से नई ब्याज दरें प्रभावी रुप से लागू होने वाली हैं।
जिसका सीधा मतलब है कि पीएनबी के इस फैसले के बाद होम लोन पर मिलने वाली ब्याज दर सालाना आधार पर 7.45 प्रतिशत जबकि व्हीकल लोन 7.80 प्रतिशत सालाना की दर से शुरू होने वाली है। ऐसा भी माना जा रहा है कि पीएनबी के इस कदम से होम लोन, कार लोन और छोटे बिजनेस लोन लेने वाले कस्टमर्स की ईएमआई कम हो जाएगी।
कोरोना के समय आरबीआई ने रेपो रेट को साल 2020 के मई से लेकर साल 2022 के अप्रैल तक 4 प्रतिशत पर रखा था। हालांकि केंद्रीय बैंक RBI ने इसके बाद Repo Rate को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत तक कर दिया था। हालांकि पिछले 2 सालों से RBI ने इंटरेस्ट रेट में कटौती की है और पिछले 3 बार से लगातार कटौती देखने के लिए मिली है। आरबीआई के इस फैसले से कार और घर खरीदने वालों के साथ ही छोटे बिजनेसमैन को काफी फायदा हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक के इस ऐलान के बाद जिन कस्टमर्स के लोन पहले से ही आरएलएलआर से जुड़े हुए हैं, उनके ईएमआई अपने आप ही बिलिंग में कम होकर आएगी।
देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त; यहां देखें डिटेल
गौरतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट की दर में इस नई कटौती के बाद कई बैंकों ने लैंडिंग रेट में कटौती का फैसला किया है। एचडीएफसी बैंक की ओर से 7 जून को ही एमसीएलआर में कटौती की गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट को 8.65 प्रतिशत से कम करके 8.15 प्रतिशत तक कर दिया है। साथ ही, इंडियन बैंक ने भी आरबीएलआर यानी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट को घटाकर 8.70 प्रतिशत से अब 8.20 प्रतिशत तक कर दिया है।